किसान महिलाओं को प्राकृतिक खेती व नीम के द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयां के बारे में जानकारी दी

मूनक, 14 जुलाई
राष्ट्रीय आचरण संवादाता इंद्रजीत पोरिया
सहकारी संस्था इफको करनाल ने हरियाणा विज्ञान मंच व खंड कार्यक्रम प्रबंधक मूनक सम्बन्धित हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका के सहयोग से बाबा साहब अंबेडकर भवन गांव पबाना हसनपुर में वन महोत्सव मनाया। डॉक्टर निरंजन यादव वरिष्ठ प्रबंधक इफको करनाल ने अपने संबोधन में बताया कि सहकारी संस्था इफको खेती के लिए किसानों को इनपुट सप्लाई करने के साथ किसानों व आम जनता के लिए कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इफको द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्राकृतिक खेती व आयुर्वेदिक दवाइयां के लिए नीम के पौधे कई सालों से निशुल्क दिए जा रहे हैं। उन्होंने खेती की लागत घटाने के लिए नैनो डीएपी व नैनो यूरिया के प्रयोग करने की सलाह दी। हरियाणा विज्ञान मंच के राज्य कमेटी सदस्य डॉ राजेंद्र सिंह ने सहकारी संस्था इफको के उत्पाद की प्रशंसा करते हुए बताया कि इफको ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण भी आयोजित करती है। वरिष्ठ प्रबंधक इफको करनाल द्वारा वर्ष 2023 में हरियाणा विज्ञान मंच की सिफारिश पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करनाल से संबंधित स्वयं सहायता समूह की दो सदस्य सीता देवी व गीता देवी को ड्रोन पायलट का गुड़गांव में प्रशिक्षण दिलाने के साथ उन्हें ड्रोन भी इफको द्वारा निशुल्क दिए गए थे। अब दोनों ड्रोन दीदी ड्रोन से खेतों में फसलों पर स्प्रे करके अपनी आजीविका बहुत अच्छे तरीके से चला रही है। हरियणा विज्ञान मंच जिला कमेटी की सदस्य नीलम ने प्राकृतिक खेती में जीव अमृत तैयार करने की विधि के बारे में बताते हुए जानकारी दी की महिलाये हुनर सीखा कर आत्मनिर्भर बन सकती है। डॉक्टर निरंजन यादव द्वारा बाबा साहब अंबेडकर भवन में नीम का पौधा रोपण भी किया गया तथा महिलाओं को नीम के पौधे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर गुलाब शर्मा प्रबंधक पैकस पबाना हसनपुर राहुल कुमार केवल कृष्ण इफको करनाल देशराज अलावला, प्रवीण कुमार, रानी, सोनिया, रीना, पूनम रानी, मौसम, गीता देवी, सुलोचना इत्यादि उपस्थिति रही।