हिसार संत द्वारा हरि मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया
राष्ट्रीय आचरण संवादाता राजेश सलूजा

हिसार। भगवान शिव को प्रिय सावन माह के प्रथम सोमवार शिव के अवसर पर युवा शक्ति ध्वजारोहण सोसायटी के सदस्यों द्वारा सेठी चौक स्थित संत द्वारा हरि मन्दिर में भगवान शिव का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया गया। भक्तों द्वारा भगवान शिव की पूजा आराधना के बाद आरती एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक बलविन्द्र सिंह ने कहा कि सावन माह के सोमवार के दिन का बहुत महत्त्व है। इस दिन भगवान शिव के अभिषेक एवं आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं व मन की इच्छा पूर्ण होती है। इस अवसर पर नरेश पपरेजा, अशोक बठला, शाम सुन्दर डावर, पंकज नागपाल, सुरेन्द्र कादियान, राजेश कुमार, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।