September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया फ्रेंड्स महिला क्लब द्वारा


राष्ट्रीय आचरण संवादाता सत्यम नागपाल
कई किए सामाजिक व सेवा कार्य …..सपना गोयल

बारां…… फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका (अध्यक्ष) सपना गोयल ने बताया 14 जुलाई को क्लब का चतुर्थ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह से भाग लिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील गोयल संचालक दूनी वाला चेरी टेबल ट्रस्ट करवर बूंदी से,

राम स्वरूप महेरा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैराली बारां से

राजेश बसवाल ऑटोमोबाइल व्यवसाय भवानी मंडी से रहे

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल से की गई
कार्यक्रम में विशेष सम्मान, जागृति कालरा सुशीला पिपलानी, फुलचंद राठौर आदि का किया गया
मंच संचालन सुरभि खंडेलवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अन्ता द्वारा किया गया

कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं द्वारा गणेश वंदना की गई साथ ही महिलाओं बच्चों द्वारा ग्रुप डांस, कपल डांस, एकल डांस आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी गई
कार्यक्रम में क्लब की उन मेंबर्स का सम्मान किया गया जिसने पूरे साल सबसे बेस्ट वर्क किया रुचि जैन, अंजना अरोड़ा,मीना पोरवाल,रेखा अहीर आदि महिलाओं का सम्मान किया

कार्यक्रम में भवानीमंडी टीन ने फ्रेंड्स महिला क्लब की अध्यक्ष सपना गोयल को स्मृति चिन्ह व पुष्प देकर सम्मानित किया

क्लब की मेंबर रुचि जैन व मीना पोरवाल ने भी सपना गोयल को स्मृति चिन्ह पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *