September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

राज्यपाल श्री आचार्य लक्ष्मण आचार्य जी का भव्य स्वागत,बीजेपी नेता पंडित सुनील भराला ने श्रमिकों व बस्तिवासियों के मुद्दों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

राज्यपाल श्री आचार्य लक्ष्मण आचार्य जी का भव्य स्वागत,बीजेपी नेता पंडित सुनील भराला ने श्रमिकों व बस्तिवासियों के मुद्दों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

संवादाता – प्रशांत पंवार
16 / 7 /2025

मेरठ : आज मेरठ सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री आचार्य लक्ष्मण आचार्य जी का आत्मीय स्वागत भाजपा के वरिष्ठ नेता, निवर्तमान दर्जा प्राप्त मंत्री एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक श्री सुनील भराला द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों और संगठनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

श्री भराला ने माननीय राज्यपाल को दिव्य महाकुंभ में आयोजित राष्ट्रीय परशुराम परिषद के महाशिविर में भगवान परशुराम जी की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति एवं परशुराम चालीसा भेंट की। यह भेंट राष्ट्रीय परशुराम परिषद की सांस्कृतिक और वैचारिक प्रतिबद्धता का प्रतीक रही।

बैठक के दौरान विशेष रूप से श्रमिक वर्ग, ग़रीब परिवारों तथा झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं पर विस्तृत संवाद हुआ। सामाजिक न्याय, कल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन और जरूरतमंदों तक सरकारी सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सुझाव रखे गए।

यह मुलाकात न केवल शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि जनकल्याण से जुड़े गंभीर मुद्दों को उजागर करने का अवसर भी रही। राज्यपाल महोदय ने विषयों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *