September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

कोख में ही मार डाली जाएगी गर बेटियां, ताकती सूनी कलाई राखियां रह जाएंगी: कवि डॉ सुरेश राय सरल

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – इंद्रजीत पोरिया

पानीपत । राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच के सौजन्य से पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप इम्प्लोई क्लब में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नरेश लाभ ने की तथा संयोजक और संचालक की भूमिका सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि/शायर श्रीमनु बदायूंनी ने निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ श्रीमति आकांक्षा तिवारी ने किया। कार्यक्रम में देश भर से आए कवियों/ शायरों एवं कवयित्रियों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

कवियों के रूप में रुड़की से पधारे हास्य कवि चांद फटाफट, कवि व शायर मनु बदायूंनी, वरिष्ठ कवि नरेश लाभ, शायर नवीन नूर, शायर स. अनुपिंदर सिंह अनूप, सुप्रसिद्ध शायरा सोनिया अक्स, शायर जुनैद अख्तर, शायर साहिल माधोपुरी, शायर वसीम झिंझियानवी, कवि शायर डॉ सुरेश रॉय सरल, कवि अरुण कुमार, डॉ ओमबीर जांगड़ा एवं नवोदित शायर करमजीत सिंह मान ने अपनी प्रस्तुति दी।शायर नवीन नीर ने कहा तुम्हारे बंगले के बाहर चमकती कार रहती है
गरीबों की थमी शायद तभी रफ़्तार रहती है शायर जुनेद अख्तर कांधला ने कहा कातिल गवाह बनके अदालत में आ गए,मुझ पर मेरे ही क़त्ल का इल्जाम आ गया शायर मनु बदायूंनी ने कहा खिरामां खिरामां मेरे घर न आना कवि नरेश लाभ ने कहा नदी तू धीरे धीरे चल गीत प्रस्तुत किया शायर अनुपिंदर सिंह अनूप ने कहा हमारा सर वतन के वास्ते है,सबक ये सीखिए सरदार बनकर शायर चांद फटाफट ने मुझे जब भी मिली लाइन किसी चंचल हसीना से,बुढ़ापे में भी मैं चोंचें लड़ाने से नहीं चूका, कवि डॉ सुरेश राय सरल ने कहा कोख में ही मार डाली जाएंगी गर बेटियांँ ,ताकती सूनी कलाई राखियाँ रह जाएंगी,शायरा सोनिया सोनम अक्स ने कहा तुम्हारा फ़ैसला मंज़ूर है, जनाबे मन,मगर हाँ दिल्ली अभी दूर है, जनाबे मन शायर साहिल माधोपुरी ने कहा सांसों के जंगलों में फुर्सतें मिलीं, हमने तुम्हारी याद के खेमे लगा लिए, कार्यक्रम में श्रोता ने शायरी व कविताओं का खूब आनंद लिया।

2 thoughts on “कोख में ही मार डाली जाएगी गर बेटियां, ताकती सूनी कलाई राखियां रह जाएंगी: कवि डॉ सुरेश राय सरल

  • Rameshwar dev

    बहुत खूब

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *