September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

मच्छरों से बचाव के लिए प्रशासन से फोगिंग करवाने की मांग

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – निर्मल सिंह

ढांड, 21 जुलाई । बरसाती मौसम शुरू होने के साथ ही मक्खी, मच्छर का प्रकोप बढ़ने लगा है। उसके साथ ही बीमारियों में भी इजाफा शुरू होने लग गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से फोगिंग करने की मांग की है।

गांव पबनावा निवासी बलवंत सिंह का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू होते ही लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। आसपास के क्षेत्र में बरसाती पानी से गड़ो में पानी भर जाता है। पानी के ऊपर सारा दिन मच्छर तैरता रहता है। और लारवा में वृद्धि करता रहता है। जिससे मक्खी मच्छर की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाती है। बढ़ते लारवे के प्रभाव के कारण लोग मलेरिया , डेंगू , चिकनगुनिया की जैसी बीमारियों का शिकार आसानी से हो जाते हैं। इसी के मध्य नजर ग्रामीणों को मीटिंग कर जागरूक किया, और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है । कि गांव पबनावा में जल्द से जल्द फोगिंग करवाने का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएं। ताकि आने वाले समय लोग बीमारियों का शिकार न हो।

इस मौके पर रामपाल, सुरेश कुमार, सुभाष चंद्र, पालाराम, नेकी राम, मंगतराम, हरी सिंह, पृथ्वी सिंह, चमेल सिंह, साहित्य अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *