September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

बाहरी कॉलोनियों में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ चलाया जायेगा जागरूकता अभियान- राजकुमार राणा

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – निर्मल सिंह

पानीपत । नशा मुक्ति समाज सुधार समिति (रजि0) पानीपत के तत्वाधान में महादेव कालोनी स्थित सरकारी में नशा मुक्ति के पदाधिकारियों व कार्यकरणी सदस्यो की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जिसमें नशा के कारोबार व नशा करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगाने हेतु उपस्थित सदस्यो की सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पास किये गये । समिति के अध्यक्ष राजकुमार राणा ने बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कॉलोनियों में नशे के कारोबार व नशा करने वाले लोगो प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको रोकने के लिये स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नशा मुक्ति समाज सुधार समिति (रजि0) के जागरूकता अभियान चलाकर ऐसे लोगो खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अपनी उसने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने का काम करेंगे ताकि कालोनियों में शांति भी बनी रहे । समिति के उपाध्यक्ष भोपाल राठी ने कालोनीवासियों से अपील करते हुये आवाहन किया कि नशे के खिलाफ इस पुनीत अभियान में कार्य मे सभी सहयोग करे ताकि कॉलोनियों में शांति कायम करने के साथ ही अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाकर एक अच्छे समाज की स्थापना की जा सके । समिति के महासचिव सन्तोष शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों फिर नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है इसको रोकना प्रशासन के साथ साथ हम सब की जिम्मेदारी है क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाना अति आवश्यक है ताकि ऐसे लोगो की पहचान कर पहले उनको समझाया जायेगा अगर वह लोग नही मानते है फिर प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा ।
इस अवसर नशा मुक्ति समाज सुधार समिति (रजि0) के अध्यक्ष राजकुमार राणा, भोपाल राठी, सन्तोष शर्मा, मनोज गर्ग, प्रताप गुर्जर, सुरेन्द्र सैनी, मनोज चौहान, अधिवक्ता बदन सिंह यादव, राजसिंह, सुनील तोमर, सुशील राणा, मनवीर राणा आदि पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *