September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

आज अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ द्वारा जिला संयोजक सुमित ऋषि की अध्यक्षता में सिविल सर्जन

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – सत्यम नागपाल,

यमुनानगर को मुख्यमंत्री जी हरियाणा सरकार ने नाम ज्ञापन सौंपा गया। और राज्य सचिव कमल शर्मा द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त 2025 को संविदा कर्मचारी अधिनियम एक्ट को जारी हुए पूरा 1 वर्ष हो जायेगा और अभी तक कर्मचारियों की sop जारी नई हुए जिसको लेकर कर्मचारियों में काफी रोष और निराशा है इस ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा मांग की गई है कि जल्द सेवा सुरक्षा अधिनियम विभाग में लागू किया जाए और जिन कर्मचारियों को 5 साल से कम अनुभव है उनको भी इस अधिनियम में शामिल किया जाए।तकनीकी पोस्ट के कर्मचारियों को लेवल 3 शामिल किया जाए। जिन कर्मचारियों की पोस्ट ठेकदारों द्वारा बदल दी गई थी उनको मूल पद बहाल करके योग्यता अनुसार खाली पदों पे समायोजित किया जाए।और यह मांग भी की जाती है कि सभी कर्मचारियों का ईपीएफ,esi,lwf अदायगी सुनिश्चित की जाए।सभी कर्मचारियों को ड्रेस,जूते और धुलाई भत्ता प्रदान किया जाए।फायर मेन,electrican, स्वॅरमैन को जोखिम भत्ता प्रदान किया जाए। और भी अन्य मांगो को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री जी के नाम सौंपा गया।और यह बताया गया कि अगर सरकार ने शीघ्र एवं ठोस समाधान न किया तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने पे विवश होगा।और इस संबंध में संघ ने आगामी 4 अगस्त को प्रदेश स्तर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें आगे की ठोस रणनीति तैयार की जाएगी जिला कार्यकर्ता के तौर पे नरेश कुमार, सनी,शालू रानी,गणेशदास, अरुण,गौरव,सोनू,प्रदीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *