ज़मीनी विवाद में एससी आयोग ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों को किया तलब , अगली सुनवाई 8 अगस्त को
राष्ट्रीय आचरण संवादाता निर्मल सिंह चण्डीगढ़ / पानीपत । सेक्टर 11-12 निवासी रविन्द्र ने भूमि विवाद में पुलिस कार्रवाई से शुब्द होकर हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत दी थी ।

शिकायत के आधार पर हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन डॉ रविन्द्र सिंह बलियाला ने डीएसपी समालखा और डीएसपी सुरेश सैनी व इकनॉमिक सैल के अधिकारियों को अपने कार्यालय तलब किया।
हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चैयरमेन डॉ रविन्द्र सिंह बलियाला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की, और कहा कि लोकतांत्रिक कल्याणकारी मानव समाज में पुलिस अपने कार्य को निष्ठापूर्वक व ईमानदारी करें, तो अनुसूचित जाति के परिवारों लोगों को शिकायत लेकर आयोग के दरवाजे पर दूर न आना पड़े।
जिस पर हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग ने जमीनी विवाद में अगली सुनवाई के लिए तिथि 8 अगस्त मुकर्रर की है। जिसमें पुलिस अधिकारी व शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्ष पूर्ण दस्तावेजों के साथ पेश होंगे।
Nice 👍