September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के तीज समारोह में मेयर ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत।त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक होने के साथ -साथ हमारी खुशी,उमंग और उत्साह के माध्यम भी है। त्योहारों के इसी महत्व को बनाए रखते हुए डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल

राष्ट्रीय आचरण संवादाता सत्यम नागपाल

जगाधरी में तीज का त्योहार मनाया गया। जिसमें नगर निगम की मेयर श्रीमती सुमन बहामनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मेयर सुमन बहामनी ने विद्यालय में लगा झूला झूल कर तीज के त्यौहार की रस्म को पूरा किया तथा अध्यापक,अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का आनंद लिया। मेयर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्टाफ के सदस्यों में ऐसा प्रेम व खुशनुमा माहौल बहुत कम देखने को मिलता है। छात्र अपने अध्यापकों को देखकर व्यवहार करना सीखते है। डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के अध्यापकों का व्यवहार बताता है कि यहां के छात्रों में भी आपसी प्रेम व भाईचारा है। मेयर ने सभी को तीज की शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा विद्यालय की तरक्की के लिए कामना की।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने मेयर सुमन बहामनी का स्वागत किया तथा तीज के कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि त्योहार के उत्साह भरे माहौल में मेयर सुमन बहामनी जी की उपस्थिति से कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया है। मेयर द्वारा अध्यापक,अध्यापिकाओं का उत्साह वर्धन किए जाने से उन्हे और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रधानाचार्य ने सभी को तीज के त्यौहार की बधाई दी तथा सुखी व खुशहाल जीवन की कामना की। तीज के कार्यक्रम में मंच का संचालन समाज शास्त्र की अध्यापिका राजविंदर कौर तथा पंजाबी की अध्यापिका राजविंदर कौर द्वारा किया गया। स्टाफ के सभी सदस्यों ने धूमधाम से त्योहार मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *