September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

मेरठ कॉलेज के सामने आज़ादी का जश्न: नगर आयुक्त सौरभ गंगवाल ने रैली को किया संबोधित, आलूवालिया जी भी रहे शामिल — देशभक्ति के नारों से गूंजा पार्क 🇮🇳

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – पवन पासवान
मेरठ, 15 अगस्त 2025 — स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ कॉलेज के सामने स्थित पार्क में आयोजित भव्य रैली में नगर आयुक्त सौरभ गंगवाल ने देशभक्ति से ओत-प्रोत संबोधन किया। रैली में विशेष अतिथि के रूप में आलूवालिया जी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों से उपस्थित जनसमूह को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

नगर आयुक्त गंगवाल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी हमें सहज रूप से नहीं मिली, इसके लिए अनगिनत देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में ईमानदारी, अनुशासन और देशभक्ति को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

रैली के दौरान पार्क में देशभक्ति गीतों की गूंज, तिरंगे झंडों की लहराती कतार और उपस्थित नागरिकों के ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम्’ के नारों ने माहौल को रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *