January 9, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

आराध्य धाम प्रणेता आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज का वसुनंदी विहार में मंगल प्रवास, गुरु भक्ति में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

आज दिनांक 13.12.2025 को आराध्य धाम प्रणेता आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज का मंगल प्रवास वसुनंदी विहार स्थित श्री नीरज जी जैन एवं नितेश जी जैन के आवास “जैनम हाउस” में रहा।

प्रातः 9:30 बजे आचार्य श्री की आहारचर्या श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई। इसके पश्चात दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक शंका समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्म से जुड़े प्रश्न पूछकर समाधान प्राप्त किया।

सायं 6:00 बजे से गुरु भक्ति का भव्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें मेरठ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर आचार्य श्री ने अपने मस्ती भरे, सरल एवं बाल सुलभ अंदाज में धार्मिक अंताक्षरी खिलाकर सभी को आनंदित कर दिया। इसके बाद विधिवत गुरु भक्ति की गई एवं आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

कार्यक्रम में श्री नीरज जैन, नितेश जैन, भव्य जैन, आनंद जैन, मीडिया प्रभारी संजीव जैन (गॉडविन), विकास जैन, नमन जैन, संजय जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थितजनों का आदर-सत्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *