नगर परिषद अधिकारियों पर लगाएं मिलीभगत के आरोप, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आगे चार दिवारी बनाने की मांग ।-एसडीएम कोर्ट के आदेश के बावजूद नगर परिषद अधिकारी सरकारी भूमि का कब्ज़ा नहीं ले रहे ।
राष्ट्रीय आचरण संवादाता निर्मल सिंह
पानीपत। आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर नगर परिषद अधिकारियों पर अवैध कब्ज़ाधारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है । कपूर ने
जिला नगर आयुक्त डा.पंकज यादव व नगर परिषद सचिव मुकेश शर्मा को दी शिकायत में बताया कि एसडीएम समालखा अमित कुमार ने गत 01 अगस्त को एसएमएच मेडिकेयर हस्पताल के विरुद्ध फैसला करते हुए नगर परिषद को अवैध कब्ज़ाई गई भूमि पर दीवार बना कर अपना कब्ज़ा बहाल करने के आदेश दिये थे । लेकिन 26 दिन बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद अधिकारियों ने दीवार बना कर कब्ज़ा लेने की कोई कारवाई नहीं की । आरोप लगाया कि नगर परिषद के अधिकारी अवैध कब्ज़ा धारियों पर मेहरबान हैं और मिले हुए हैं ।
कपूर ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में जीटी रोड़ पर बने 100 बेड के एसएमएच मेडिकेयर एन्ड सुपर स्पेशलिटी हस्पताल के मालिकों ने फ्रंट में नगर परिषद कि 635 वर्ग गज़ भूमि में अपनी एंट्री व वाहन पार्किंग बना कर अवैध कब्ज़ा कर लिया । पालिका अधिकारियों से मिलकर भवन निर्माण का नक्शा भी स्वीकृत करवा लिया था । उनकी शिकायत के बाद नगर परिषद ने हस्पताल के स्वीकृत नक्शे को रद्द कर दिया । लेकिन नगर परिषद अधिकारियों ने हस्पताल बिल्डिंग को सील करने व ध्वस्त करने की कोई कारवाई नहीं की । एसडीएम कोर्ट के लिखित ऑर्डर के बावजूद नगर परिषद की भूमि पर कब्ज़ा लेकर चार दिवारी तक नहीं बनाई । कपूर ने हस्पताल के आगे तुरंत दीवार बना कर कब्ज़ा लेने, हस्पताल की बिल्डिंग सील करने, अवैध निर्माण ध्वस्त करने व मिलीभगत करने वाले नगर परिषद अधिकारियों के विरूद सख्त कारवाई करने की मांग की है ।
