January 9, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

बलिदान दिवस में चौ.बलकार सिंह सैंकड़ों समर्थकों के साथ हुए शामिल

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – बलवंत सिंह जटिया

ढांड, 3 अगस्त : गांव कौल में आयोजित ऐतिहासिक बलिदान दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौ. बलकार सिंह अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने इस आयोजन को देशभक्ति, सामाजिक एकता व जनजागरण की प्रेरक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन रोड़ समाज के उन वीर सपूतों को समर्पित रहा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए शौर्य व समर्पण की अमिट मिसाल बने।बलिदान दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन अमर शहीदों की स्मृति का प्रतीक है जिनका त्याग व बलिदान आज भी हमें अपने कर्त्तव्यों व देश प्रेम की याद दिलाता है।कमेटी पदाधिकारियों, ग्राम कौल के युवाओं व समाजसेवियों ने जिस समर्पण व उत्साह से इस आयोजन को सफल बनाया है, वह प्रशंसनीय है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर नागरिक को ऐसे आयोजनों में भाग लेकर शहीदों की स्मृति को जीवित रखना चाहिए। इस मौके पर सुभाष सांच, रघुबीर जडौला, चरण सिंह, बाल किशन जडौला, राजेश रसीना, विनोद ट्यौंठा,डाँ कृष्ण कुमार, पूर्व पंच ऋषिपाल पबनावा,बलवान सिंह, रामपाल पबनावा, महीपाल बंदराणा सहित अन्य मौजूद रहे।
बलिदान दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साथियों संग रवाना होते चौ.बलकार सिंह पूंडरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *