January 8, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

मेरठ : बार काउंसिल चुनाव के प्रत्याशी ‌शाहनवाज़ राणा को मिला भरपूर समर्थन

मेरठ के अधिवक्ताओं ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने के साथ-साथ प्रथम वरीयता के वोट का भी वायदा किया।

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – गोहर अनवर

  • मेरठ। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। अधिवक्ताओं ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं और अब कड़ाके की सर्दी में भी पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य का चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता शाहनवाज राणा मेरठ पहुंचे जहां उन्होंने मेरठ के अधिवक्ताओं से मुलाकात की और उनसे अपने लिए वोट की अपील की। मेरठ में आगमन के बाद अधिवक्ताओं ने शाहनवाज राणा का दिल से स्वागत किया। जगह-जगह मेरठ के अधिवक्ताओं ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने के साथ-साथ प्रथम वरीयता के वोट देने का भी वायदा किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस समय शाहनवाज राणा राना उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य का चुनाव लड़े थे उस समय भी मेरठ से उन्हें काफी वोट मिली थीं उसके बल पर वह उपाध्यक्ष बने थे। वहीं शाहनवाज़ राणा ने कहा कि मेरठ से उनका पुराना नाता है। यहां के अधिवक्ताओं ने हमेशा उन्हें दिल से सम्मान दिया है जिसे वह कभी नहीं भूल सकते और इस बार भी जिस तरीके से अधिवक्ता उनका स्वागत कर रहे हैं, अभिनंदन कर रहे हैं उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार भी बड़े पैमाने पर उन्हें मेरठ से वोट मिलेंगे। मेरठ के अधिवक्ताओं में मेहताब राना, शेरजमा खान, मौहम्मद शकील, मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी, जर्रार अहमद आदि अधिवक्ताओं ने मिलकर शाहनवाज राना का कचहरी में जनसंपर्क कराया। जहां पर उन्हें भारी जनसमर्थन मिलता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान शाहनवाज़ राणा ने यह भी कहा कि वह यहां पर प्रथम वरीयता के वोट के लिए आए हैं लेकिन अगर कोई साथी प्रथम वरीयता के लिए किसी को वादा किया है तो उन्हें द्वितीय वरीयता का वोट जरूर दें। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर पर उनका नंबर 266 और उनका नाम मेरठ के अधिवक्ता बैलेट पेपर पर लिख दें तो भी उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान क़ाज़ी जुनैद, क़ाज़ी रियाज, शकील चौहान, महबूब अली राणा, शमीम चौहान, महमूद ज़ैदी, शाहिद अफजल, जावेद अब्दुल्ला, चौधरी मुनकाद, महकार चौधरी, कयूम पुंडीर, गुलफाम हसन, परवेज आलम, आज़म जमीर, समर अब्बास, चौधरी ‌आरिफ, शुऐब जुल्फिकार, इफ्तेखार गुड्डू, जीशान अहमद सिद्दीकी, सलीम कुरैशी के अलावा दर्जनों अधिवक्ताओं का साथ मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *