January 9, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

बेटियां फाउंडेशन’ ने दी महिलाओं को माहवारी जागरूकता की सीख, बच्चों में फल वितरित कर जगाई मुस्कान — डॉ. ज्योत्सना जैन के नेतृत्व में प्रेरणादायक पहल

संवादाता – प्रशांत पंवार

मेरठ। समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बेटियां फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। संगठन की संस्थापक डॉ. ज्योत्सना जैन के निर्देशन में 11 नवम्बर 2025 को दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के पास झुग्गी बस्ती क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम एवं फल वितरण अभियान का आयोजन किया गया।

इस दौरान फाउंडेशन की टीम ने बस्ती की महिलाओं से संवाद करते हुए माहवारी (Menstrual Hygiene) से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया तथा उन्हें स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।

डॉ. जैन ने बताया कि आज भी समाज के कई वर्गों में माहवारी को लेकर झिझक और गलतफहमियां हैं, जिन्हें शिक्षा और संवाद के माध्यम से ही मिटाया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं को स्वस्थ जीवन के लिए सेनेटरी नैपकिन का सही प्रयोग करने की सलाह दी और इसे नियमित जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर प्रभा गुप्ता और अर्चना गोयल ने महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता बरतने के उपाय बताए। उन्होंने विशेष रूप से यह आग्रह किया कि महिलाएं पुराने कपड़ों का प्रयोग न करें और स्वच्छता के प्रति सजग रहें।

दोनों सलाहकारों ने अपने हाथों से उपस्थित महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया।

इसी क्रम में फाउंडेशन द्वारा वहां मौजूद बच्चों को फल वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। आयोजन स्थल पर सामाजिक समरसता और स्नेह का सुंदर दृश्य देखने को मिला।

इस अवसर पर मोनिका बंसल, मीनू बंसल, हरप्रीत कौर, प्रभा गुप्ता और अर्चना गोयल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहीं, जिन्होंने इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. ज्योत्सना जैन ने कहा कि “महिलाओं की स्वच्छता, सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी है। जब हर महिला जागरूक होगी, तभी समाज स्वस्थ होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *