हरियाणा में आज हो रही सीईटी की परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा सभी तैयारी की गई है। वहीं सुबह तीन बजे से ही परीक्षा केन्द्रो के लिए
राष्ट्रीय आचरण संवादाता सत्यम नागपाल
परीक्षार्थियों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। कई परीक्षा केन्द्रो के बाहर भारी भीड़ रही। वहीं मेटल डिटेक्टर की सहायता से जांच करके अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा है। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है ।
जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने विभिन्न अधिकारियों के साथ परीक्षा केन्द्रो एवं शहर का दौरा किया। परीक्षार्थियों ने इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वह प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट हैं और समय रहते अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं।
