January 8, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

एक्सीलेंस CTS एग्जाम ने रचा इतिहास, 600 से अधिक छात्रों की मौजूदगी में हुआ भव्य अवार्ड समारोह

राष्ट्रीय आचरण संवादाता
मेरठ। दिल्ली चुंगी, मेरठ स्थित एक्सीलेंस कॉमर्स एजुकेशन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉमर्स टैलेंट सर्च एग्जाम (CTSE) के सातवें संस्करण का भव्य अवार्ड समारोह चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मेरठ में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 11 व 12 के लगभग 600 मेधावी छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ सहभागिता की और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक सीए ऋषभ जैन एवं सीए जितेंद्र कुमार ने बताया कि CTS एग्जाम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में छिपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें सही दिशा और मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि मेरठ को कॉमर्स एजुकेशन हब के रूप में देशभर में पहचान मिले, जिसके लिए योग्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है।
परिणामों की घोषणा के दौरान
कक्षा 12 में गौरी अग्रवाल ने प्रथम, अविका गोयल ने द्वितीय तथा आदि जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कक्षा 11 में हर्शिया सडाना प्रथम, प्रथा निषाद द्वितीय एवं सांची अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं। इसके पश्चात टॉप-30 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
समारोह का मुख्य आकर्षण रहे अरिंजय जैन, जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अरिंजय ने मार्च 2025 में सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए, सीए ऋषभ जैन के मार्गदर्शन में एकाउंटेंसी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर संस्थान और मेरठ का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी संजीव जैन (गॉडविन) सहित सभी प्रमुख शिक्षकगण — नीरज गर्ग, कुलदीप कुमार, रचित वाही, सीएस शिल्पी मांगलिक, मनु जैन, सारिका, चारु, रुचि, नेहा, सुभान व यश उपस्थित रहे और सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *