फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर वसूली कर रहा युवक गिरफ्तार, वर्दी-सहित फर्जी ID भी बरामद

मेरठ, 18 जुलाई 2025 — मेरठ जनपद के थाना इंचौली क्षेत्र में फर्जी उपनिरीक्षक बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 17 जुलाई 2025 को मुजफ्फरनगर निवासी शिवकुमार, सोनू कुमार और सुभाष चंद द्वारा एक संदिग्ध युवक को इंचौली थाना लाया गया, जो पुलिस वर्दी में था और खुद को उपनिरीक्षक बता रहा था।
🔍 पूछताछ में सामने आया सच:
पकड़े गए युवक ने अपना नाम शुभम राणा पुत्र नत्थी सिंह, निवासी अंकित विहार, पचपेड़ा रोड, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर बताया।
उसके पास से पुलिस की खाकी वर्दी, अंगोला शर्ट, बैज, नेमप्लेट, सीटी डोरी, पी-कैप, चार स्टार, फर्जी आईडी कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ — जिसमें उसकी वर्दी पहने तस्वीरें और वीडियो रीलें भी मौजूद थीं।
अभियुक्त ने पूछताछ में कबूल किया कि वह फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डराकर अवैध वसूली करता था और खुद को थाना दादरी (ग्रेटर नोएडा) में तैनात एसआई बताता था — जो कि जांच में पूर्णतः झूठा निकला।
🧾 पंजीकृत धाराएं:
अभियुक्त शुभम राणा के खिलाफ थाना इंचौली में
मु.अ.सं. 226/25,
धारा 204, 205, 319(2), 338, 336(3), 340(2), 333, 351(2), 308(2) BNS
के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।