🌊 हस्तिनापुर खादर बाढ़ क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, राहत कार्यों की समीक्षा
राष्ट्रीय आचरण संवादाता


मेरठ, 07 अगस्त 2025 – जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने आज हस्तिनापुर के खादर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ की मौजूदा स्थिति का विस्तृत जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तेजी से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि—
“प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग पूरी तैयारी में हैं।”
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, चिकित्सा शिविर और अन्य राहत केंद्रों का भी दौरा किया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों को सुधार संबंधी निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त) सूर्य कान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मवाना संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
– जिला प्रशासन, मेरठ