January 9, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

फालूदा हाईवे आंदोलन को मिला बड़ा समर्थन, 28 यूनियनों ने किया भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के साथ ऐकजुटता का ऐलान

संवादाता – विश्वास त्यागी

फालूदा। क्षेत्र के चर्चित फालूदा हाईवे आंदोलन को लेकर आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के समर्थन में कुल 28 यूनियनों ने एकजुटता दिखाई। इस मौके पर किसानों ने अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए सरकार से किसानों की लंबित मांगों को तत्काल मानने की अपील की।

सूत्रों के अनुसार, आंदोलन स्थल पर हुई बैठक में यूनियनों ने भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सौराज को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। किसानों की ओर से रखी गई कई मांगों पर चर्चा हुई, जिनमें से कुछ प्रमुख मांगों को प्रशासन द्वारा मान भी लिया गया, जबकि कुछ पर विचार जारी है।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के मंडल सचिव शशांक त्यागी, अजय त्यागी, कुलदीप त्यागी समेत कई किसान नेता और क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि किसान अब अपने हक़ से पीछे नहीं हटेंगे और जब तक उनकी सभी जायज़ मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

मास्टर शेरोज़ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) किसानों की आवाज़ हर स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि किसानों के धैर्य की परीक्षा न ली जाए, वरना यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है।

फालूदा हाईवे पर दिनभर किसानों का जमावड़ा रहा। किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से सभा की और एक स्वर में कहा कि “हमारी ताकत हमारी एकता है।”

ग्रामीणों और राहगीरों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया, जिससे पूरे क्षेत्र में किसान एकता की नई मिसाल देखने को मिली।

समापन पंक्ति:

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के बढ़ते जनसमर्थन से स्पष्ट है कि फालूदा हाईवे आंदोलन अब एक स्थानीय मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *