कैथवाड़ी में बदहाल खडंजा बना मुसीबत, राहगीर हो रहे घायल, प्रशासन बेखबर
संवादाता :- राष्ट्रिय आचरण
रोहटा क्षेत्र के गांव कैथवाड़ी में मैन रोड से तालाब के किनारे होते हुए सुनारों वाले कुएं की ओर जाने वाला खडंजा जर्जर हालत में पहुंच चुका है। खडंजा टूट-फूट और फिसलन के कारण लोगों के लिए गंभीर परेशानी का सबब बन गया है। आए दिन मोटरसाइकिल सवार यहां फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे कई राहगीरों को चोट भी लग चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खडंजे की खराब स्थिति का मुख्य कारण पास के तालाब में भरी गंदगी बताई जा रही है, जिससे पानी और कीचड़ सड़क तक फैल रहा है।
एक ओर जहां केंद्र और प्रदेश सरकार तालाबों की सफाई और जल संरक्षण के लिए अभियान चला रही हैं, वहीं कैथवाड़ी का तालाब गंदगी से भरा पड़ा है, जिससे बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द खडंजे की मरम्मत और तालाब की सफाई कराने की मांग की


