खड़ोली में कालका डेंटल कॉलेज ने लगाया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, ग्रामीणों ने उठाया लाभ
राष्ट्रीय आचरण विशेष संवादाता – प्रशांत पंवार
ग्राम खड़ोली। शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को कालका डेंटल कॉलेज द्वारा खड़ोली स्थित सैनी धर्मशाला में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालका डेंटल कॉलेज की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने ग्रामीणों के दांतों की जांच, मौखिक स्वास्थ्य परामर्श, सामान्य दंत रोगों का उपचार, दांतों की सफाई तथा रोगों से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की।



शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर दंत रोगों की जांच कराई और दंत चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी सुझाव प्राप्त किए। शिविर के सफल आयोजन में खड़ोली के पूर्व पार्षद मनोज सैनी तथा राष्ट्रीय आचरण टीम का भी विशेष सहयोग रहा।
ग्रामीणों ने कालका डेंटल कॉलेज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गांवों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। इस पहल से न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिली बल्कि उन्हें उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं भी गांव में ही प्राप्त हुईं।
कालका डेंटल कॉलेज परिवार ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के सामाजिक सरोकार वाले स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहें।

