January 8, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

खरखौदा के ग्राम खासपुर में पशु महामारी का कहर, 15 से अधिक दुधारू पशुओं की मौतभारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने जिलाधिकारी से की तत्काल कार्रवाई की मांग

मेरठ।
खरखौदा ब्लॉक के ग्राम खासपुर में पशुओं में फैल रही गंभीर बीमारियों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गांव में खुरपका, मुंहपका, लंपी और मृगज्वर जैसी संक्रामक बीमारियों के चलते अब तक 10 से 15 दुधारू पशुओं (गाय व भैंस) की मौत हो चुकी है, जिससे किसान भारी आर्थिक संकट में आ गए हैं।
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिलाध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में संगठन ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद जमीनी स्तर पर न तो समुचित इलाज कराया जा रहा है और न ही प्रभावी टीकाकरण हो रहा है।
किसान यूनियन का आरोप है कि ब्लॉक स्तर पर पशुओं के टीकाकरण को लेकर केवल कागजी कार्रवाई दिखाई जा रही है, जबकि वास्तविकता में अधिकांश पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है, जिसके कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
इसके साथ ही आवारा पशुओं की समस्या भी किसानों के लिए गंभीर बनी हुई है। आवारा पशु गांव में गेहूं और आलू जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने मांग की है कि मृत पशुओं का तत्काल सर्वे कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, फर्जी टीकाकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो तथा आवारा पशुओं को गोशालाओं में भिजवाकर किसानों की फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो संगठन को धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *