January 8, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

सेवा का संकल्प, रोशनी का उत्सव: किनौनी में लगा 21वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा महाशिविर

संवादाता :- राष्ट्रिय आचरण
रोहटा क्षेत्र के ग्राम किनौनी में सेवा और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए राजेन्द्र गुज्जर के आवास पर 21वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव आशीष चौधरी के प्रयास से आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों की निशुल्क आंखों की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को चश्मे व दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं।
शिविर के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन कराए गए, वहीं श्रवण बाधित लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क श्रवण यंत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर आशीष चौधरी ने कहा कि जनता की सेवा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान करना उनका प्रथम लक्ष्य रहेगा।
दिल्ली से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में ज्योति, दीपा, पिंकी, सौरभ, सूर्यकांत और अंकुर भारद्वाज शामिल रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा से सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में फौजदार, तुषार, शाबिर, शौकिन खान, अनिरुद्ध, मनमोहन, आसिफ उर्फ छनगा, पिंटू शर्मा, सचिन, वकील सद्दाम, सोनू त्यागी सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
यह शिविर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा और मानवीय सरोकारों का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *