January 10, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

किठौर में निकली ऐतिहासिक राम बारात, अहलकार सिंह नागर सहित अनेक गणमान्य रहे शामिल

राष्ट्रीय आचरण विशेष संवादाता – प्रशांत पंवार

किठौर, 20 सितम्बर।
धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक राम बारात शनिवार को किठौर क्षेत्र में भव्यता के साथ निकाली गई। इस विशाल यात्रा का उद्घाटन अहलकार सिंह नागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा, ने किया। उद्घाटन अवसर पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंज उठा।

कार्यक्रम में कप्तान सुभाष नागर, आर. डी. शर्मा, शालू चौधरी (अध्यक्ष, श्याम सेवा संस्थान), विकास प्रिंस, हरेंद्र, अनिल और सचिन सहित संगठनों व टीम के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने इस ऐतिहासिक यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान श्रीराम की बारात का स्वागत कर धार्मिक वातावरण को और अधिक उल्लासमय बना दिया।

राम बारात में विभिन्न झांकियों, भक्ति संगीत और पारंपरिक वाद्ययंत्रों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम बताते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *