मेरठ में भारी बारिश से हाहाकार, सड़कें बनीं तालाब, पॉश कॉलोनियों में भी भरा पानी

संवादाता – राष्ट्रीय आचरण
सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने मेरठ शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर के निचले इलाके तो जलमग्न हैं ही, लेकिन इस बार पॉश कॉलोनियां भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं। हापुड़ रोड, दिल्ली रोड और मवाना रोड पर कई फुट तक पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम के पानी निकासी के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।