January 8, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

फेविकोल ने रिश्तों में फिर घोला भरोसे का गोंद, मेरठ में ठेकेदार परिवारों के लिए सजा भव्य ‘फेविकोल कार्निवल’

संवादाता – कमल
मेरठ।
Pidilite Industries Limited के फेविकोल डिवीजन ने यह साबित कर दिया कि फेविकोल सिर्फ लकड़ी ही नहीं, बल्कि रिश्तों को भी मज़बूती से जोड़ता है। इसी भावना के साथ कंपनी द्वारा मेरठ में अपने सम्मानित ठेकेदार साथियों एवं उनके परिवारों के लिए एक भव्य और रंगारंग “फेविकोल कार्निवल” का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य केवल व्यापारिक सहयोग नहीं, बल्कि ठेकेदार समुदाय और उनके परिवारों के साथ भावनात्मक जुड़ाव, विश्वास और दीर्घकालिक साझेदारी को और अधिक मज़बूत करना रहा। पूरे कार्यक्रम में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जहाँ हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन और सहभागिता के विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्लाइवुड एसोसिएशन मेरठ के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर
श्री मनीष शारदा (अध्यक्ष), श्री अमित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), श्री सुमन प्रकाश गुप्ता (महामंत्री) सहित
श्री मनुल अग्रवाल एवं श्री अनुल अग्रवाल (सिद्धबली एजेंसीज़ – अधिकृत वितरक) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पीडिलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की ओर से
श्री केशव सिंह (ज़ोनल सेल्स मैनेजर), श्री साहिल अरोड़ा (ब्रांच मैनेजर) तथा
श्री अश्विन सिंह (रीजनल फील्ड मार्केटिंग मैनेजर) की गरिमामयी मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।
27 दिसंबर 2025 को एसजीएम गार्डन, बुक स्ट्रीट, एसएसडी बॉयज़ स्कूल के पास, मेरठ में आयोजित इस कार्निवल में
गेमिंग ज़ोन, गिफ्ट रिडेम्प्शन, मेहंदी एवं आर्ट कॉर्नर, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वादिष्ट व्यंजनों से सजा फूड कोर्ट,
साथ ही संगीत, कॉमेडी और मैजिक शो जैसे आकर्षक कार्यक्रमों ने पूरे परिवार को बांधे रखा।
फेविकोल कार्निवल न केवल मनोरंजन का केंद्र रहा, बल्कि यह आयोजन पीडिलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की ठेकेदार समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता, सम्मान और साझेदारी की मजबूत नींव का सशक्त उदाहरण भी बना। उपस्थित ठेकेदारों और उनके परिवारों ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए कंपनी के इस प्रयास की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *