मेरठ : हनुमान मंदिर के पास अवैध मांस दुकानों के विरोध में गौ सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन
संवादाता राष्ट्रिय आचरण
गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मेरठ को एक ज्ञापन सौंपकर लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित पहलाद नगर में प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप संचालित मांस की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हनुमान मंदिर के पास हाजी शादाब महक चिकन एवं मदीना चिकन के नाम से मांस की दुकानें बिना वैध लाइसेंस के संचालित की जा रही हैं। समिति का कहना है कि धार्मिक स्थल के निकट इस प्रकार की दुकानों के संचालन से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
गौ सेवा समिति ने प्रशासन से मांग की कि मामले की तत्काल जांच कराई जाए, नियमानुसार संबंधित दुकानों को हटाया जाए तथा दुकान संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भूपेन्द्र मीणा, देवेन्द्र शर्मा, सचिन, नितिन सैनी, उमेश कुमार, योगेश उपाध्याय, बलराम यादव, संदीप शर्मा, विकास उपाध्याय, मोहित शर्मा, विक्रान्त जाटव, प्रमोद, निखिल सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


