September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

मेरठ की लालकुर्ती पुलिस ने महिला चोर को रंगे हाथों पकड़ा, 2500 रुपये समेत पर्स बरामद

मेरठ। थाना लालकुर्ती पुलिस ने मंगलवार दोपहर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पर्स चोरी करने वाली महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से चोरी किया हुआ पर्स और 2500 रुपये नगद भी बरामद किए।

पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में लालकुर्ती थाने की टीम को यह सफलता मिली।

गिरफ्तार महिला की पहचान ममता पत्नी रुकनपाल, निवासी गली नं. 1, करावल नगर थाना खजूरी, नई दिल्ली, उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला ने पीड़िता श्रीमती प्रतिभा सिंह का थैला काटकर उसमें रखा पर्स चोरी किया था, जिसमें करीब 2500 रुपये नगद मौजूद थे।

इस संबंध में लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्ता को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

बरामदगी

एक पर्स 2500 रुपये नगद

गिरफ्तारी करने वाली टीम

म0उ0नि0 शिवांगी, थाना लालकुर्ती मेरठ म0कां0 मीनाक्षी, थाना लालकुर्ती मेरठ म0कां0 दीक्षा चौहान, थाना लालकुर्ती मेरठ म0कां0 पल्लवी पुण्डीर, थाना लालकुर्ती मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *