मेरठ : पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी व आवास दे सरकार — सपा
संवादाता राष्ट्रिय आचरण
समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रशासन के समक्ष जोरदार मांग पत्र सौंपा। पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा स्थायी आवास उपलब्ध कराने की मांग की।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने कहा कि उक्त घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय रहते निष्पक्ष जांच होती और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाती, तो पीड़ित परिवार को यह पीड़ा न सहनी पड़ती। पार्टी ने प्रकरण की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सपा नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, समाजवादी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और उनकी लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ा जाएगा।
मांग पत्र सौंपने के दौरान प्रेस में मुख्य रूप से कर्मवीर सिंह गुमी, विजयपाल कश्यप, मोनू कश्यप (मृतक का भाई), सलोनी कश्यप (मृतक की भाभी), प्रवीण कश्यप, डा० मोहसीन, नेत्रपाल कौल, गौरव गुर्जर, अजय अधाना, गौरव गिरी, तुलसीराम यादव, बॉबी सैन, फैज़ान अंसारी, फैज़ल खान, सुभाष यादव, अज्जु पंडित, अशोक कुशवाहा, खेमचंद जाटव, अनुज प्रजापति, मजहर, अनिल शहीद, हरिओम कश्यप, रियाज़ खानू, जितेन्द्र गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


