September 9, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

मोदीपुरम टोल प्लाज़ा पर 27वें कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ, 24 घंटे चिकित्सा व जलपान की सेवा

संवादाता – राष्ट्रीय आचरण

मेरठ, 17 जुलाई 2025
मोदीपुरम स्थित टोल प्लाजा के निकट गुरुवार को 27वें कांवड़ चिकित्सा सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। इस पुनीत अवसर पर परम पूज्य स्वामी कनक प्रभानंद सरस्वती जी महाराज तथा उत्तर प्रदेश सरकार में निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संरक्षक-संस्थापक पं. सुनील भराला ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। मुख्य यजमान के रूप में परशुराम स्वाभिमान सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय भारद्वाज ‘भराला’ उपस्थित रहे।

शिविर लगभग 20,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें शिवभक्त कांवड़ियों के लिए 24 घंटे जलपान एवं चिकित्सा सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। शिविर संचालन में 48 वॉलंटियर्स निरंतर सेवा दे रहे हैं, जिन्हें विशेष टी-शर्ट प्रदान की गई है जिससे उनकी पहचान की जा सके। शिविर में 24 घंटे प्रकाश की व्यवस्था, स्वच्छता, और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

शिविर में तामसिक भोजन और किसी प्रकार के मादक पदार्थ पूर्णतः निषेध हैं। यहां केवल शुद्ध सात्विक व शाकाहारी प्रसाद वितरित किया जा रहा है ताकि किसी भी कांवड़िए को कोई असुविधा न हो।

अपने संबोधन में परम पूज्य स्वामी कनक प्रभानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि यह शिविर 26 वर्षों से लगातार पं. मलखान सिंह भारद्वाज जी की स्मृति एवं प्रकाशवती देवी के सान्निध्य में लगाया जा रहा है। यह सेवा प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट एवं एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहयोग से संचालित होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का संचालन किसी एक व्यक्ति की कृपा नहीं बल्कि समाज के सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से संभव होता है। उन्होंने सनातनी भक्तों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में दान-पुण्य कर इस सेवा यज्ञ में भागीदार बनें।

पं. सुनील भराला जी ने कांवड़ यात्रा को सनातन संस्कृति की जागृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों को जल चढ़ाने से अधिक अपनी श्रद्धा और भावना से भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहिए। उन्होंने अंधी प्रतिस्पर्धा से बचने की सलाह देते हुए कहा कि “शिव जल से नहीं, भावना से प्रसन्न होते हैं।”

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत शारदा ने भी कांवड़ियों की भक्ति और श्रद्धा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सनातन संस्कृति की आस्था को जीवित रखने का सशक्त माध्यम है।

इस शुभ अवसर पर अंकुर मुखिया, गिरीश भारद्वाज, इंजीनियर धर्मपाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, इंजीनियर ए.के. शर्मा, मीरा सिंह, प्रेमचंद शर्मा ‘कैली’, अशोक शर्मा, सुशील विहान (वरिष्ठ पत्रकार), ओमकार शर्मा, नमन भारद्वाज, रविंद्र जाटव समेत अनेक गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *