September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

जिलाधिकारी व सीएमओ ने हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को दी कृमि मुक्ति की सीख, एलबेण्डाजोल टैबलेट खिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

राष्ट्रीय आचरण विशेष संवादाता – प्रशांत पंवार

मेरठ, 11 अगस्त 2025 — स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ बच्चों पर टिकी होती है, इसी संदेश को लेकर सोमवार को हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने 19 वर्ष तक की छात्राओं को एलबेण्डाजोल टैबलेट खिलाकर अभियान की शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इसके बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

टैबलेट खिलाने से पहले जिलाधिकारी और सीएमओ ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक छात्रा ने सुबह का नाश्ता या कुछ हल्का भोजन कर लिया हो, ताकि दवा का प्रभाव सुरक्षित और सही रहे। दवा देने के बाद सभी बच्चों को लगभग 20 मिनट तक स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में रखा गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा —

“बच्चों का स्वस्थ रहना ही देश का भविष्य सुरक्षित करता है। यह अभियान सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों की जिंदगी को बीमारियों से बचाने की दिशा में अहम कदम है।”

सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि कृमि (आंतों के कीड़े) गंदे पानी, अस्वच्छ भोजन और खराब स्वच्छता से हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। ये हमारे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कुपोषण, एनीमिया, कमजोरी और मानसिक विकास में रुकावट जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को हाथ धोने, स्वच्छ भोजन करने और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की आदत अपनाने की सलाह दी।

इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिकाएं, छात्राएं, स्वास्थ्य विभाग की टीम और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का यह कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बीमारी-रहित जीवन की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *