पारस कुकड़ेजा हत्याकांड मामले में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात।


राष्ट्रीय आचरण संवादाता – राजेश सलूजा
हरियाणा/ हिसार
पारस हत्याकांड मामले को लेकर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल की ओर से सुभाष ढींगड़ा ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया व प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व परिवार के सदस्य को रोज़गार, आर्थिक सहायता व आवास की सरकारी मदद देने के लिए मांगपत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पारस कुकड़ेजा हत्याकांड पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की व हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
समाज की ओर से प्रतिनिधि मंडल में मनोहर मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष ढींगड़ा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ हरीश चौधरी, निगम पार्षद राजेश अरोड़ा, कमल हांडा, सुभाष कुकडेजा , दर्शन खुराना, जितेंद्र भारती, डॉ संजय मुंजाल, व एल शर्मा, सुरेन्द्र बजाज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।