September 9, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

यमुनानगर , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका व पलक की टीम ने मारी बाजी

राष्ट्रीय आचरण संवादाता सत्यम नागपाल,
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के विज्ञान विभाग की ओर से नेशनल स्पेस वीक के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। जिसमें चार टीमों ने भाग लिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर व कार्यक्रम कनवीनर डॉ सुनीता कौशिक व कनिका गोयल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रियंका व पूनम ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। मंच संचालन हर्ष शर्मा ने किया।

डॉ सुरिंद्र कौर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में बीएससी लाइफ साइंस द्वितीय वर्ष की प्रियंका, बीएससी फिजिकल साइंस प्रथम वर्ष की कनिका, बीएससी फिजिकल साइंस अंतिम वर्ष पलक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीएससी फिजिकल साइंस प्रथम वर्ष की तुलसी, बीएससी फिजिकल साइंस अंतिम वर्ष पलक, बीएससी लाइफ साइंस अंतिम वर्ष की प्रेरणा की टीम ने दूसरा अर्जित किया। बीएससी फिजिकल साइंस द्वितीय वर्ष की दिव्या, बीएससी फिजिकल साइंस प्रथम वर्ष की गुंजन व बीएससी लाइफ साइंस द्वितीय वर्ष की ख्वायिश की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। एरिन, पूजा व माही की टीम को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मनमीत, डॉ तन्वी, रजनी, निधि व विवेक ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *