September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

रमेश मेहता बने आदर्श रामायण मंच हांसी के प्रधान

पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मुंढालिया
व कैप्टन कृष्ण सचदेवा ने की मीटिंग की अध्यक्षता

राष्ट्रीय आचरण दिनकर गावड़ी
हिसार/हांसी:– आदर्श रामायण मंच भगत सिंह रोड हांसी की कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग मंच के सरपरस्त कैप्टन कृष्ण सचदेवा व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मुंढालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा पुन: रमेश महता को प्रधान नियुक्त किया गया।
इस दौरान सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑटो मार्केट में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का फैसला लिया गया। इस दिन आदर्श रामायण मंच द्वारा नगर के विभिन्न बाजारों में मनमोहक आतिशबाजियों के साथ सुंदर झांकिया निकाली जाएगी। मीटिंग में हांसी की नई ऑटो मार्केट में सबसे ऊंचा 52 फुट का रावण जलाए जाने का फैसला लिया गया। इस मौके पर महासचिव राजीव शर्मा, प्रधान देवेन्द्र महता, नरशी धमीजा, जगन्नाथ चोपड़ा, भारत भूषण भयाना, अजीत महता, जोगेन्द्र छोटू, रमेश जैन, अर्जन दास ग्रोवर, भवनेश चोपड़ा, महेश खुराना सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *