January 8, 2026

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

सच दिखाने की कीमत! रिफाइनरी एरिया में पत्रकार को पीटा, जुआ रोकने पर दबंगों का हमला — मीडिया जगत में रोष

राष्ट्रीय आचरण संवादाता संदीप पांचाल
पानीपत रिफाइनरी के गेट नंबर-4 के बाहर अवैध जुआ गिरोह ने कानून और पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। इलाके में लंबे समय से सक्रिय जुआ माफिया अब इतने बेखौफ़ हो चुके हैं कि जुआ खेलने से रोकने पर दो सगे भाइयों को लाठियों और डंडों से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।

पीड़ित इंद्रजीत निवासी गांव ददलाना ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई विजेंद्र सिंह के साथ लेबर लेने रिफाइनरी पहुंचे थे। तभी उन्हें गेट के बाहर जबरन जुआ खिलाने की गतिविधि दिखाई दी। जब भाइयों ने इस गैर-कानूनी धंधे की वीडियो बनाने की कोशिश की, तो करीब 10-15 बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।

हमलावरों ने लाठियों, डंडों और थप्पड़ों से इतनी बर्बर मारपीट की कि दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े और जान बचाने के लिए चीख-चिल्लाहट करनी पड़ी। भीड़ जुटने पर आरोपी देख लेने की धमकी देते हुए वाहनों में फरार हो गए। घायल भाइयों को परिजन गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।

इस पूरे मामले ने रिफाइनरी क्षेत्र में सरकारी नियंत्रण और पुलिस गश्त पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। आखिर इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र के बाहर जुआ माफिया खुलेआम कैसे फल-फूल रहा है? क्या स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी या वह जानबूझ कर आंखें मूंदे बैठी है?

जांच अधिकारी एसआई रविन्द्र कुमार के अनुसार थाना सदर पुलिस ने दो आरोपियों
फैजल पुत्र रफीक (पुरेवाल कॉलोनी) और
दानिश पुत्र शराफ़त (बत्रा कॉलोनी) को गिरफ्तार किया है।
बाकी फरार हमलावरों की तलाश जारी है।


⚡ प्रशासन के लिए सीधी मांग

रिफाइनरी क्षेत्र में जुआ रैकेट पर तत्काल कार्रवाई हो

सभी फरार आरोपियों की फास्ट ट्रैक गिरफ्तारी

इलाके में स्थायी पुलिस चौकी या विशेष अभियान चलाया जाए

जुआ माफिया और उनके संरक्षणकर्ताओं की जांच SIT के हवाले की जाए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *