छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या ये जग सारा: वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा
राष्ट्रीय आचरण संवादाता इंद्रजीत पोरिया
निर्मल धाम वरिष्ठ नागरिक सदन माडल टाउन करनाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मन की उड़ान साहित्यिक मंच करनाल की जानिब वरिष्ठ नागरिकों के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन करवाया गया, जिसकी अध्यक्षता करनाल के वरिष्ठ शायर डॉ एस के शर्मा ने की । मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डॉ. इरम हसन रही।
काव्य प्रस्तुति करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहा…
तुम इतना उदास न रहा करो,कोई बात तो हंस कर कहा करो,
कोई जफ़ा करे तो करता रहे,तुम जब भी करो बस वफा करो।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची डॉ इरम हसन ने कहा..
न कोई पैसा न कोई मुकाम काम आयेगा,
जब तक ना मां -बाप की दुआ में तेरा नाम आएगा,
ए बशर कर ले कद्र बूढ़े मां बाप की,
इन्हीं की दुआ से तेरी ज़िंदगी में एहतराम आयेगा,
कवि दलीप खरेरा ने कहा..
मिट्टी का आकार मिटेगा, मिट्टी में फिर आन मिलेगा,
मिट्टी में ही ढूंढ ले प्यारे, मिट्टी में ही भगवान मिलेगा,
पानीपत से पहुंचे वरिष्ठ शायर इकबाल पानीपती ने कहा..
बुजुर्गों को हिकारत से न देखो,
असर रखते हैं ये अपनी दुआ में,
पानीपत से पहुंचे दूसरे वरिष्ठ शायर सिराज पैकर ने कहा..
मैं तिरंगे को ऊंचा उठाया हुआ,शान भारत की अपने बढ़ाता हुआ,
मौत आनी है आए मगर मेरे रब,मैं मरूं देश पर मुस्कुराता हुआ।
वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा ने कहा..
छल छल बहती जीवन धारा,
खोज रहा क्या ये जग सारा,
कुरूक्षेत्र से पहुंची शायरा गायत्री कौशल ने कहा..
हो रहा वही जो कर रहा करतार है,
ज़िन्दगी से हर घड़ी फिर क्यों तेरी तकरार है,
मन की उड़ान साहित्यिक मंच के संस्थापक रामेश्वर ‘देव’ ने कहा..
बलिदान दिया था वीरों ने तब जा के हम आजाद हुए,
उनकी मेहनत उनकी चाहत से गुलशन आबाद हुए।
झज्जर से पहुंचे कवि जय सिंह जीत ने कहा..
आजाद कराया है ये देश शहीदों ने,
क्या खूब दिया हमको परिवेश शहीदों ने।
कार्यक्रम में अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व सभी कवियों, कवयित्रियों, शायरों को शाल,स्मृति चिन्ह,व सर्टिफिकेट भेंट किये गये। मंच का संचालन रचनाकार रामेश्वर देव ने किया।कवि सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने कवि, कवयित्री, शायरों की कविताओं, ग़ज़लों का खूब आनन्द लिया,इस अवसर पर मैनेजर राजेश शर्मा, स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर मैहला,निशा ,पूजा ने हिस्सा लिया।