स्वतंत्रता दिवस पर ओबीसी नेता अहलकार सिंह नागर का जनसेवा और सम्मान का जज़्बा — दर्जनों स्कूल व अस्पतालों में ध्वजारोहण, श्रद्धांजलि सभाओं में हुए शामिल 🇮🇳








राष्ट्रीय आचरण विशेष संवादाता – प्रशांत पंवार
मेरठ, 15 अगस्त 2025 — स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं ओबीसी नेता अहलकार सिंह नागर ने जनपद में देशभक्ति और जनसेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया। गढ़ रोड क्षेत्र में स्थित दर्जनों स्कूलों और अस्पतालों में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर विशेष रूप से गाँव हसनपुर, डेरियो और सरस्वती अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम प्रमुख रहे, जहाँ उन्होंने बच्चों और नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।
दोपहर के समय अहलकार सिंह नागर कई श्रद्धांजलि सभाओं में भी शामिल हुए। इनमें मित्र दिनेश की माताजी तथा समाज के वरिष्ठ सदस्य हरप्रसाद जी के भाई मंशाराम जी की श्रद्धांजलि सभा विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाते हुए उनके योगदान को याद किया।
इस पूरे कार्यक्रम में सर्वश्री राजकुमार, ओमपाल, विनोद, शिवकुमार, प्रिंस और धर्मेन्द्र जी का विशेष योगदान रहा, जिनके प्रयासों से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

