September 10, 2025

राष्ट्रीय आचरण

हिंदी न्यूज़ और जन-आवाज़

यमुनानगर:जिला में खाद की कमी को लेकर 25 जुलाई को डीडीए कार्यालय का घेराव और रोड जाम करेंगे : सुभाष गुर्जर

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – सत्यम नागपाल

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने प्रेस वार्ता की। जिसमें विशेष तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीप राणा वा संदीप संखेड़ा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौजूद रहे।गुर्जर ने कहा कि यमुनानगर जिला में किसानों को खाद न मिलने को लेकर 25 जुलाई दिन शुक्रवार को 10 बजे डीडीए कार्यालय यमुनानगर का घेराव करके रोड जाम किया जाएगा।गुर्जर ने कहा कि सरकार की मंशा किसान के प्रति ठीक नहीं है। सरकार चाहती है कि किसान खेती करना छोड़ दे।और कॉर्पोरेट घरानो के यहां मजदूरी करें। लेकिन भारतीय किसान यूनियन का संगठन जो पूरे देश में नरेश टिकैत,राकेश टिकैत राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह और प्रदेश में रतनमान के नेतृत्व में कार्य कर रहा है।और यमुनानगर मे भी सगंठन बहुत मजबूत है..किसान के मान सम्मान व किसानों के मुद्दों को लेकर किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।पिछले कई दिनों से किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। यूरिया की कालाबाजारी और बड़े हुए खाद के रेटो ने किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी है।किसान को फसल बुवाई के समय खाद नहीं मिलता और जब फसल पक जाती है तो उसको रेट नहीं मिलता। गुर्जर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से किसानों के परिवार की महिलाएं भी लाइन में लगकर खाद लेने में लगी हुई है।आज खाद का एक कट्ठा लेने के लिए भी किसान के लिए बहुत चिंता का विषय है।इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार किसानों पर बड़ा अत्याचार कर रही है।और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री समय-समय पर झूठ बोलकर झूठी वाह-वाही लूट रहे हैं उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि आज इकट्ठा होने का समय आ चुका है इसलिए सभी किसान 25 जुलाई को 10 बजे नजदीक जगाधरी मंडी गेट के पास डीडीए कार्यालय मे ज्यादा से ज्यादा समय में पहुंचे। आज मौके पर उनके साथ,महेंद्र कांबोज चमरोडी,राहुल संधाय जसबीर अजीजपुर सुभाष हरतौल प्रधान व्यासपुर,उदय सिंह कुजंल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *