यमुना नगर, अमांश वेलफेयर सोसायटी द्वारा मस्तानी तीज महोत्सव का आयोजन NG
राष्ट्रीय आचरण संवादाता – सत्यम नागपाल
यमुनानगर, आयोजक अमरजीत संधू के द्वारा कार्यक्रम किया गया NG Paradise me 20july 2025 को किया गया जिसमें 44 खूबसूरत महिलाओं ने हिस्सा लिया अमांश संस्था की फाउंडर अमरजीत कौर संधू जी ने बताया यह आयोजन भारतीय संस्कृति के अनुसार tradinationl वेशभूषा में मस्ती भरे माहौल में गेम्स तंबोला डांस कैटवॉक और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेते हुए तीन मस्तानी तीज queen शालिनी कांबोज harshu ji सिमरजीत कौर जी को ताज पहनाकर मनाया गया तीज महोत्सव का main attraction 60+ years की हमारी एनर्जेटिक बहनों ने पहली बार कैटवॉक करते हुए प्राइज जीते अमांश संस्था से वंदना सपरा जी ने प्रोग्राम को लाजवाब तरीके से host किया और अमरजीत जी ने मंजू अग्निहोत्री जी लक्ष्मी देवी जी पूजा धीमान जी लता जी को उनके अथक परिश्रम के लिए उनका धन्यवाद किया
तीज महोत्सव में चीफ गेस्ट ex चेयरपर्सन श्री मति रोजी मलिक जी DAV girls college की प्रिंसिपल डॉ सुरिंदर कौर जी HOD fashion designing डॉ मनजीत कौर जी ने प्रोग्राम में पहुंच कर आयोजकों का मान बढ़ाया यमुना नगर की शान हरियाणा की पहली महिला बस ड्राइवर कोमल कांबोज जी ओर रेखा ठकराल जी ने जजमेंट दिया 🙏 अमांश टीम संयम जी ओर सत्यम नागपाल जी का भी धन्यवाद करती है अमांश की ओर से सभी बहनों को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं सभी ब्यूटीफुल लेडीज सदा मुस्कुराती रहे और खुशियों से भरा जीवन जिए
अमांश टीम NGMALL के स्टाफ का भी धन्यवाद करती है
Amaansh welfare society


