राष्ट्रीय आचरण संवादाता – प्रशांत पंवार
📍 अमरोहा। बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव के बीच शरीर को फिट और हेल्दी बनाए रखने के लिए हेल्थ वेलनेस कंपनी Herbalife के VIP Fit Club द्वारा अमरोहा में एक विशेष कार्यक्रम ‘लाइफस्टाइल कोच एकेडमी’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मेरठ से VIP Fit Club की टीम – विपिन सर (टीम हेड), विकाश अहलावत, सरोज अहलावत और ज्योति शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम में हेल्दी वेट लॉस, सही खानपान, और लाइफस्टाइल में बदलाव के जरिए बेहतर स्वास्थ्य पाने की तकनीकें बताई गईं।
🔥 प्रमुख आकर्षण रहे:
• 30 दिन का फैट लॉस प्रोग्राम
• कस्टम न्यूट्रिशन प्लान
• बिना जिम व क्रैश डाइट के घर बैठे फिटनेस गाइडेंस
• 100% नैचुरल प्रोडक्ट्स
• असली रिज़ल्ट और ट्रांसफॉर्मेशन कहानियाँ
इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हिस्सा लिया। स्क्रीन पर दिखने वाली रियल ट्रांसफॉर्मेशन कहानियाँ और मेंटर्स की मोटिवेशनल स्पीच ने सभी में एक नई ऊर्जा भर दी।
कार्यक्रम की टैगलाइन “Fit bano ghar baithe – VIP Fit Club ke saath!” ने लोगों को प्रेरित किया कि फिटनेस के लिए जिम जाना ज़रूरी नहीं, सही मार्गदर्शन और प्लान से घर बैठे भी स्वास्थ्य पाया जा सकता है।
👥 फिटनेस जागरूकता को लेकर यह कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और Herbalife से जुड़े ऐसे आयोजनों की मांग अब अन्य शहरों से भी की जा रही है।
संपर्क सूत्र –
सरोज अहलावत – 6396001486
खरखौदा ब्लॉक के ग्राम खासपुर में पशुओं में फैली खुरपका, मुंहपका और लंपी जैसी बीमारियों…
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या कोई नया विकल्प उभर रहा है? संगठन विस्तार,…
गांव कैथवाड़ी में मैन रोड से सुनारों वाले कुएं की ओर जाने वाला खडंजा जर्जर…
रोहटा क्षेत्र के ग्राम किनौनी में 21वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,…
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में प्रत्याशी शाहनवाज़ राणा को मेरठ के अधिवक्ताओं का जबरदस्त…
रक्षा मंत्रालय ने कुल 4666 करोड़ रुपये के दो अहम रक्षा अनुबंधों को मंजूरी दी…