राष्ट्रीय आचरण संवादाता राजेश सलूजा
हरियाण/हिसार (राजेश सलूजा) : विधायक विनोद भयाना ने सोमवार को म्हारी हरी भरी हांसी अभियान के तहत नई सब्जी मंडी के निकट विकसित की गई साढ़े 4 एकड़ लंबी ग्रीन बेल्ट का पौधा रोपण कर उद्घाटन किया
ग्रीन बेल्ट में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू सिहाग डाटा, भाजपा नेता राजपाल यादव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एक साथ 160 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
श्री भयाना ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत हर व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब यह पौधे बड़े होकर पेड़ बनेंगे और हमें छाया तथा फल देंगे, निश्चित रूप से उस समय हमें अपने आप पर गर्व महसूस होगा। उन्होंने एसडीएम राजेश खोथ द्वारा उपमंडल क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा शुरू किए गए म्हारी हरी भरी हांसी अभियान के तहत शहर में कई अन्य जगहों पर भी ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी।
विधायक ने कहा कि कुंदनापुर गांव से नेशनल हाईवे तक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई 12 फुट से बढ़कर 18 फुट होगी। इस सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग एक करोड रुपए की धनराशि खर्च होगी। डेढ़ किलोमीटर लंबाई की इस सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर ओपन हो चुका है। अगले एक माह के अंदर इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढियां को स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद देना चाहिए।
एसडीएम राजेश खोथ ने विधायक विनोद भयाना, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि म्हारी हरी भरी हांसी अभियान के तहत 10000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी अभियान के अंतर्गत ही इस ग्रीन बेल्ट को भी विकसित किया गया है। खास बात यह है कि यहा पहले कूड़ा करकट पड़ा हुआ था। लगभग 60 ट्राली कचरा उठवाकर यहां ग्रीन बेल्ट विकसित की गई है। इसमें 160 पौधे रोपित किया जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट की कांटेदार तारों से फेंसिंग की गई है ताकि यहां रोपित पौधों को पशुओं से किसी प्रकार कोई हानि नहीं पहुंचे। ग्रीन बेल्ट को विकसित करने में सामाजिक संगठनों तथा आमजन का भी विशेष रूप से सहयोग रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप बिना कोई राशि खर्च की यह ग्रीन बेल्ट विकसित हुई है। अभियान के अंतर्गत अब तक 2500 पौधे रोपित करवाए जा चुके हैं। आगामी 31 अगस्त तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ विगत 25 जून को ढाणी सांकरी गांव में शहीद राजबीर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में 200 पौधे रोपित कर किया गया था। ग्रीन बेल्ट के साथ लगती दीवार पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करती सुंदर चित्रकार भी की गई है।
ग्रीन बेल्ट में कदम, जकरेडा, बड़ ,पीपल, नीम, शीशम, रेन ट्री, गुलमोर ,अमलतास ,आम, जामुन, आंवला , बीकन, सफेद सिरस,काला सिरस, इमली सहजन इत्यादि पौधे रोपित किए गए हैं। इस अवसर पर अधिकारियों ,कर्मचारियों तथा आमजन को निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए और इन्हें घर आंगन, खेत में रोपित करने की अपील की।
इस अवसर पर विधायक के राजनीतिक सलाहकार दिनेश भूटानी, भाजपा अटल मंडल अध्यक्ष श्याम खाण्डा , प्राचार्य डॉ सुरेश गुप्ता, वन विभाग के उपमंडल अधिकारी रमेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, मार्केट कमेटी के सचिव अमित रोहिल्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा ने अपनी रचना “छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या…
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका और पलक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी…
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल…
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को पूरे देश में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा। इस…
मनोज संदूजा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होता है…
“किशोरों व शिक्षकों हेतु एक जैसी शिक्षा, एक जैसी सलाह और एक जैसी अपेक्षाएं –…