मेरठ: सुभारती यूनिवर्सिटी गेट पर धूमधाम से मनाई गई सम्राट मिहिर भोज जयंती, छात्र नेताओं ने बढ़ाया गौरव

राष्ट्रीय आचरण विशेष संवादाता – प्रशांत पंवार

मेरठ, 26 अगस्त 2025।
आज मेरठ में गुर्जर समाज के गौरव, सम्राट मिहिर भोज की जयंती बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी गेट पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र नेताओं और समाजसेवियों की भारी मौजूदगी देखने को मिली।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता सुमित चपराना लखवाया, हैप्पी लखवाया, रोबिन घाट, इमरान सिवाल, नौशाद मुखिया, अमन गुर्जर और अवनीश नागर ने सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जयकारों और नारों के बीच जयंती समारोह की शुरुआत हुई।

समारोह में मौजूद छात्र नेताओं ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज केवल गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के वीर सम्राट थे, जिन्होंने अपने शौर्य, पराक्रम और दूरदर्शिता से इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। उनके जीवन से हमें एकता, साहस और स्वाभिमान का संदेश मिलता है।

सुभारती गेट पर जयंती के मौके पर युवाओं का जोश देखने लायक था। छात्र नेताओं ने मिहिर भोज की गाथा को याद करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को अपने इतिहास और महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

इस मौके पर स्थानीय युवाओं ने नारे लगाए— “जय सम्राट मिहिर भोज, जय गुर्जर वीर!” —और एकता का संदेश दिया।

👉 आयोजन के अंत में सभी छात्र नेताओं ने यह संकल्प लिया कि हर वर्ष सम्राट मिहिर भोज की जयंती को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकें।

prashantpanwar137@gmail.com

Recent Posts

छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या ये जग सारा: वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा

वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा ने अपनी रचना “छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या…

2 weeks ago

यमुनानगर , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका व पलक की टीम ने मारी बाजी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका और पलक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी…

2 weeks ago

भारतीय जनता पार्टी, ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को देशभर में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को पूरे देश में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा। इस…

2 weeks ago