फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर वसूली कर रहा युवक गिरफ्तार, वर्दी-सहित फर्जी ID भी बरामद

मेरठ, 18 जुलाई 2025 — मेरठ जनपद के थाना इंचौली क्षेत्र में फर्जी उपनिरीक्षक बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 17 जुलाई 2025 को मुजफ्फरनगर निवासी शिवकुमार, सोनू कुमार और सुभाष चंद द्वारा एक संदिग्ध युवक को इंचौली थाना लाया गया, जो पुलिस वर्दी में था और खुद को उपनिरीक्षक बता रहा था।

🔍 पूछताछ में सामने आया सच:

पकड़े गए युवक ने अपना नाम शुभम राणा पुत्र नत्थी सिंह, निवासी अंकित विहार, पचपेड़ा रोड, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर बताया।
उसके पास से पुलिस की खाकी वर्दी, अंगोला शर्ट, बैज, नेमप्लेट, सीटी डोरी, पी-कैप, चार स्टार, फर्जी आईडी कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ — जिसमें उसकी वर्दी पहने तस्वीरें और वीडियो रीलें भी मौजूद थीं।

अभियुक्त ने पूछताछ में कबूल किया कि वह फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डराकर अवैध वसूली करता था और खुद को थाना दादरी (ग्रेटर नोएडा) में तैनात एसआई बताता था — जो कि जांच में पूर्णतः झूठा निकला।

🧾 पंजीकृत धाराएं:

अभियुक्त शुभम राणा के खिलाफ थाना इंचौली में
मु.अ.सं. 226/25,
धारा 204, 205, 319(2), 338, 336(3), 340(2), 333, 351(2), 308(2) BNS
के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

prashantpanwar137@gmail.com

Share
Published by
prashantpanwar137@gmail.com

Recent Posts

छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या ये जग सारा: वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा

वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा ने अपनी रचना “छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या…

2 weeks ago

यमुनानगर , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका व पलक की टीम ने मारी बाजी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका और पलक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी…

2 weeks ago

भारतीय जनता पार्टी, ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को देशभर में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को पूरे देश में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा। इस…

2 weeks ago