संवादाता – विश्वास त्यागी
फालूदा। क्षेत्र के चर्चित फालूदा हाईवे आंदोलन को लेकर आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के समर्थन में कुल 28 यूनियनों ने एकजुटता दिखाई। इस मौके पर किसानों ने अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए सरकार से किसानों की लंबित मांगों को तत्काल मानने की अपील की।
सूत्रों के अनुसार, आंदोलन स्थल पर हुई बैठक में यूनियनों ने भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सौराज को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। किसानों की ओर से रखी गई कई मांगों पर चर्चा हुई, जिनमें से कुछ प्रमुख मांगों को प्रशासन द्वारा मान भी लिया गया, जबकि कुछ पर विचार जारी है।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के मंडल सचिव शशांक त्यागी, अजय त्यागी, कुलदीप त्यागी समेत कई किसान नेता और क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि किसान अब अपने हक़ से पीछे नहीं हटेंगे और जब तक उनकी सभी जायज़ मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
मास्टर शेरोज़ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) किसानों की आवाज़ हर स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि किसानों के धैर्य की परीक्षा न ली जाए, वरना यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है।
फालूदा हाईवे पर दिनभर किसानों का जमावड़ा रहा। किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से सभा की और एक स्वर में कहा कि “हमारी ताकत हमारी एकता है।”
ग्रामीणों और राहगीरों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया, जिससे पूरे क्षेत्र में किसान एकता की नई मिसाल देखने को मिली।
⸻
समापन पंक्ति:
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के बढ़ते जनसमर्थन से स्पष्ट है कि फालूदा हाईवे आंदोलन अब एक स्थानीय मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई बन चुका है।
खरखौदा ब्लॉक के ग्राम खासपुर में पशुओं में फैली खुरपका, मुंहपका और लंपी जैसी बीमारियों…
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या कोई नया विकल्प उभर रहा है? संगठन विस्तार,…
गांव कैथवाड़ी में मैन रोड से सुनारों वाले कुएं की ओर जाने वाला खडंजा जर्जर…
रोहटा क्षेत्र के ग्राम किनौनी में 21वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,…
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में प्रत्याशी शाहनवाज़ राणा को मेरठ के अधिवक्ताओं का जबरदस्त…
रक्षा मंत्रालय ने कुल 4666 करोड़ रुपये के दो अहम रक्षा अनुबंधों को मंजूरी दी…