रिपेयरिंग के लिए है करोड़ों पर इस गली के लिए नहीक्या हमारे मरने के बाद बनेगी यह गली ?: मदनलाल

राष्ट्रीय आचरण संवादाता राजेश सलूजा

हरियाणा/हिसार : नगर पालिका उकलाना में जहां भ्रष्टाचार के मामले प्रतिदिन सामने आते हैं वहीं ऐसे ऐसे स्थान पर नगर पालिका में है जहां आज तक नगर पालिका ने एक ईंट भी नहीं लगाई। वहीं दूसरी ओर रिपेयरिंग के नाम पर नगर पालिका प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर देता है ।असल में बात करें तो उकलाना गांव जो अब उकलाना मंडी के वार्ड एक 11, 12 व13 का हिस्सा है इन स्थानों पर आज तक नगर पालिका का विकास नाम मात्र भी नहीं हुआ खाना पूर्ति के लिए कुछ टेंडर दिए जाते हैं ताकि पार्षदों को लालीपोप मिला रहे।
स्थानीय निवासी पवन कुमार ने कहा कि
डीएससी समाज जो प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने का अहम योगदान रहा उस समाज के लोग इस गली में रह रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। नगर पालिका में अध्यक्ष और पार्षद से मिलते हैं तो उनकी ओर से यही आश्वासन मिलता है बनवा दी जाएगी लेकिन कब ? 50 साल से यहां स्थानीय निवासी हैं कई सरपंच बने और चले गए अब नगर पालिका में तीसरे चेयरमैन का भी कार्यकाल समाप्त होने को है। उन्होंने कहा मंडी में तो एक-एक सड़क को कई बार रिपेयरिंग के नाम पर बना चुके हैं लेकिन यहां एक ईंट भी आज तक नहीं लगी स्थानीय लोगों ने कहा दिसंबर में जब मुख्यमंत्री आने वाले थे तब भी यह मामला मुख्यमंत्री के सामने रखने वाले थे आश्वासन दिया था कि आपकी गली बन जाएगी लेकिन 8 महीने बीत चुके अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है की गरीबों के लिए नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं क्योंकि यहां गरीब समाज के लोग रह रहे है ।
जयवंती ने कहा की आने जाने वाले यहां गिर जाते हैं और यहां पीर की मान्यता है वह भी कई बार गिर चुके हैं और चोटे लग चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं। गुरुदेवी ने कहा प्रशासन से बार-बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं।
स्थानीय निवासी मदनलाल बोले सबके पास चले गए कोई सुनवाई नहीं कर रहा क्या यह गली उनके मरने के बाद बनेगी? आश्वासन देते हैं बनाएंगे बनाएंगे आखिर कब बनेगी यह गली।
मोलू राम ने कहा बुरा हाल है बारिश हो जाती है तो यहां से गुजरा मुमकिन नहीं पहले पंचायत थी वह चली गई नगर पालिका का भी लगभग 15 वर्ष का कार्यकाल हुआ है लेकिन आज तक एक इंट भी ही लगी।
समाजसेवी प्रिंस रेल्हन ने कहा जनता परेशान है प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा गंदगी में रहने को लोग मजबूर हैं मंडी में तो रिपेयरिंग के नाम पर फिर से सड़के बना दी जाती है लेकिन यहां एक भी ईंट नहीं लगाई क्या यहां के लोग निवासी नहीं ?जब इस विषय पर नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता नवदीप सिंह से बात करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।जब इस विषय पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं वार्ड एक से पार्षद सतवंत सिंह लोटे से बात की तो उन्होंने कहा गली पास हो चुकी है जल्द बनवा दी जाएगी।

prashantpanwar137@gmail.com

Recent Posts

छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या ये जग सारा: वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा

वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा ने अपनी रचना “छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या…

2 weeks ago

यमुनानगर , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका व पलक की टीम ने मारी बाजी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका और पलक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी…

2 weeks ago

भारतीय जनता पार्टी, ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को देशभर में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को पूरे देश में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा। इस…

2 weeks ago