राष्ट्रीय आचरण संवादाता सत्यम नागपाल ,
जन जागरण संदेश। चैलेंज यूथ क्लब तथा 11 स्टार मॉर्निंग क्लब की ओर से भगवान परशुराम भवन गोविंदपुरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्तिक अस्पताल के डॉक्टर विनीत जैन एमडी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष जैन एमडी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय राणा एमडी एवं उनके सहयोगी डॉ सरिता, गौरव तथा मुकुल आदि ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। मौके पर मरीजों को कुछ दवाई व नजर के चश्मे भी निशुल्क वितरित किए गए। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता तथा 11 स्टार मॉर्निंग क्लब तथा चैलेंज यूथ क्लब के सदस्य सुधीर पांडे, डॉ रजनी, बीएसएनल के पूर्व महाप्रबंधक रामपाल त्यागी, कांग्रेस के पूर्व संगठन मंत्री दीपक त्यागी, अरुण त्यागी, विक्रम बिट्टू, राकेश त्यागी कुक्ला, अजय त्यागी तथा इंडियन मीडिया सेंटर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी ने डॉक्टर को उनके सम्मान में बुक्के तथा ग्रीन प्लांट प्रदान किए। निशुल्क जांच शिविर में सामान्य रोगों के लगभग 60 मरीज का चेकअप किया गया, जबकि महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा 27 महिला रोगियों की जांच की गई तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 120 रोगियों की जांच की गई तथा उनमें चश्मे वितरित किए गए। शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर विनीत जैन, संतोष जैन तथा अजय राणा ने कहा कि स्वस्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं है। हर किसी को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना चाहिए और यदि मनुष्य स्वस्थ है तभी अपना जीवन आनंद से जी सकता है। स्वस्थ ही सबसे बड़ा धन है। सुधीर पांडे ने कहा कि समय-समय पर उनके क्लब द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते हैं और भविष्य में भी किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर दीपक त्यागी, आरसी गुप्ता, लाल सिंह, रोशन लाल, संजीव शर्मा, श्याम सुंदर, परविंदर सिंह, सत्यम नागपाल, रोहित, शुभम दत्ता, नरेश, टोनी, प्रदीप बक्शी, गुलशन बक्शी, बिट्टू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
फोटो
जांच शिविर के दौरान डॉक्टरों को सम्मानित करते क्लब के सदस्य।
खरखौदा ब्लॉक के ग्राम खासपुर में पशुओं में फैली खुरपका, मुंहपका और लंपी जैसी बीमारियों…
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या कोई नया विकल्प उभर रहा है? संगठन विस्तार,…
गांव कैथवाड़ी में मैन रोड से सुनारों वाले कुएं की ओर जाने वाला खडंजा जर्जर…
रोहटा क्षेत्र के ग्राम किनौनी में 21वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,…
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में प्रत्याशी शाहनवाज़ राणा को मेरठ के अधिवक्ताओं का जबरदस्त…
रक्षा मंत्रालय ने कुल 4666 करोड़ रुपये के दो अहम रक्षा अनुबंधों को मंजूरी दी…