मेरठ में हर्ष वशिष्ठ के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा महारैली, शहर गूंजा देशभक्ति के नारों से

राष्ट्रीय आचरण संवादाता – प्रशांत पंवार
मेरठ, 15 अगस्त 2025 — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रताप विहार कॉलोनी, माधवपुरम से हर्ष वशिष्ठ के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा महारैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना, देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना रहा।

सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई इस महारैली में सैकड़ों की संख्या में युवा तिरंगे झंडे के साथ पैदल, बाइक और गाड़ियों के लंबे काफिले में शामिल हुए। रैली प्रताप विहार कॉलोनी से निकलकर माधवपुरम, ब्रह्मपुरी, मेट्रो प्लाजा, घंटाघर और बेगमपुल होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। मार्ग में व्यापारियों, समाजसेवियों और युवाओं ने आयोजक हर्ष वशिष्ठ का जोरदार स्वागत किया।

शहीद स्मारक पर सभी प्रतिभागियों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “शहीदों को नमन” जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे मेरठ की सड़कों पर देशभक्ति का माहौल और भी प्रगाढ़ हो गया।

आयोजक हर्ष वशिष्ठ ने कहा, “यह तिरंगा महारैली सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे शहीदों के बलिदान को याद करने का संकल्प है। हमारा उद्देश्य युवाओं को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना और उनमें राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करना है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से यह आयोजन सफल और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ।

इस महारैली में हर्ष वशिष्ठ, शिवम पंजाबी, रमाकांत, संदीप, भूप सिंह, कृष्णा, हिमांशु, नितिन, भरत, मुकुल, संजू, विशाल सहित कई युवा उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को यादगार बनाया, बल्कि मेरठ शहर के लिए गर्व का क्षण भी साबित हुआ।

prashantpanwar137@gmail.com

Recent Posts

छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या ये जग सारा: वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा

वरिष्ठ कवयित्री अंजु शर्मा ने अपनी रचना “छल छल बहती जीवन धारा, खोज रहा क्या…

2 weeks ago

यमुनानगर , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका व पलक की टीम ने मारी बाजी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, कनिका और पलक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी…

2 weeks ago

भारतीय जनता पार्टी, ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को देशभर में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा 31 अगस्त को पूरे देश में ‘मुक्ति दिवस’ मनाएगा। इस…

2 weeks ago